राजमलपुर में युवक की ईंट से कुचलकर नृशंस हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

राजमलपुर में युवक की ईंट से कुचलकर नृशंस हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

 

मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के राजमलपुर गांव में सोमवार की शाम एक युवक की ईंट से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजमलपुर उसरी निवासी अभिषेक तिवारी उर्फ सोनी (32) को शाम लगभग 4:15 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने फोन कर गांव के उत्तरी छोर पर स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर के पास बुलाया। बताया जा रहा है कि वहां पहुंचते ही हमलावरों ने युवक पर ईंटों से ताबड़तोड़ वार कर उसकी नृशंस हत्या कर दी। जब युवक की सांसें थम गईं तो आरोपी शव को मौके पर छोड़कर फरार हो गए।

 

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को जीवित समझकर तत्काल जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर मड़ियाहूं पुलिस भी कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment