जौनपुर : कुएं में गिरे नीलगाय के बच्चे को पुलिस ने सकुशल निकाला, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

कुएं में गिरे नीलगाय के बच्चे को पुलिस ने सकुशल निकाला, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

 

जौनपुर जनपद के बरसठी ब्लॉक स्थित शाहापुर ग्राम सभा में एक ट्यूबवेल के सूखे कुएं में नीलगाय का एक बच्चा गिर गया। बताया जा रहा है कि रात के समय उछलते-कूदते हुए वह कुएं में जा गिरा। सौभाग्यवश कुएं में पानी नहीं था, जिससे कोई गंभीर चोट नहीं आई।

 

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बचाव अभियान चलाया। कुछ ही समय में नीलगाय के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना भी मौके पर उपस्थित रहे और पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना की।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment