जौनपुर : मृतक के हाथ में लिखा मिला हत्यारे की बाइक का नंबर परीक्षा देने जा रहे बी.फार्मा छात्र की चाकू घोंपकर नृशंस हत्या

जौनपुर : मृतक के हाथ में लिखा मिला हत्यारे की बाइक का नंबर परीक्षा देने जा रहे बी.फार्मा छात्र की चाकू घोंपकर नृशंस हत्या

 

जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गांव के समीप बुधवार सुबह जौनपुर-रायबरेली हाइवे पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दिनदहाड़े एक बी.फार्मा के छात्र की चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक के हाथ पर हत्यारे की बाइक का नंबर लिखा हुआ मिला है, जो इस दुस्साहसिक वारदात की तह तक पहुंचने में पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सुराग माना जा रहा है।

मृतक की पहचान मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी अनुज यादव (22) पुत्र भोला यादव के रूप में हुई है। अनुज शहर के प्रसाद इंजीनियरिंग कॉलेज, पचहटिया में बी.फार्मा अंतिम वर्ष का छात्र था और परीक्षा देने सुबह 7 बजे बाइक से निकला था।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही अनुज कुरनी गांव के पंचायत भवन के समीप पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे बाइक सवारों को देखकर वह घबरा गया और बाइक छोड़कर सामने स्थित मिक्सर प्लांट की ओर भागा। हमलावरों ने उसे दौड़ाकर प्लांट के पास एक जेनरेटर के पीछे दबोच लिया और उसके गले की बाईं ओर कनपटी के पास चाकू घोंपकर निर्ममता से हत्या कर दी।

सड़क पर मौजूद लोग भय के कारण दूर से तमाशा देखते रहे। हालांकि एक चरवाहे ने लाठी लेकर हमलावरों को दौड़ाया, जिसके बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर मछलीशहर की दिशा में फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर सीओ सदर परमानन्द कुशवाहा, थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व सुजानगंज के प्रभारी यजुवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने मृतक की माँ व बहन को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार अनुज का पड़ोसियों से पुराना विवाद भी चल रहा था, जिसे पुलिस हत्या की वजह मानकर गहराई से जांच कर रही है। पुलिस टीम हत्यारों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

✍️  राजन कुमार बदलापुर

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment