महराजगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसा, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

महराजगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसा, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

 

जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के लोहिंदा चौराहे से थाना महराजगंज मार्ग पर स्थित गिट्टी प्लांट के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र के सलाहपुर बंधवा बाजार निवासी सुभाष गौतम (पुत्र लालमणि गौतम) अपने मित्र धीरेंद्र कुमार (पुत्र गुरदास निवासी बिझवट, थाना महराजगंज) के साथ एक बारात से लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो गाड़ी से उनकी बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

हादसे में बाइक चला रहे सुभाष गौतम की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि पीछे बैठे धीरेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर महराजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जौनपुर मर्चरी हाउस भेज दिया। वहीं घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया गया।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment