जौनपुर में पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़, गोली लगने से तस्कर घायल – तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद

जौनपुर में पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़, गोली लगने से तस्कर घायल – तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद

 

जौनपुर। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत जफराबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बीती रात जफराबाद थाना क्षेत्र के हौज टोल हाईवे से राजेपुर मार्ग पर पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक शातिर पशु तस्कर शैलेश यादव उर्फ धीरज यादव गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति राजेपुर हाईवे की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की। कुछ देर बाद एक युवक मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश पर उसने भागने का प्रयास किया और खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।

पुलिस ने मौके से आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, 320 रुपये नकद तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान शैलेश यादव उर्फ धीरज यादव पुत्र रामआसरे यादव उर्फ नन्हकू यादव, निवासी रेहटी तुल्लापुर, थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर के रूप में बताई। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ कई जनपदों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

 

घायल तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

 

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment