संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, प्रशासन के आश्वासन पर हुआ अंतिम संस्कार

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, प्रशासन के आश्वासन पर हुआ अंतिम संस्कार

 

बदलापुर : सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के लालगंज गांव में दिलीप गौतम पुत्र हौशीला प्रसाद गौतम की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। मामला गंभीर होता देख प्रशासन हरकत में आया। शनिवार दोपहर एसडीएम बदलापुर योगिता सिंह व क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। उन्होंने निष्पक्ष जांच व जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। बता दे कि पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की सुबह जब शव घर पहुंचा तो परिवार व ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। परिजनों का कहना है कि दिलीप की मौत सामान्य नहीं है, बल्कि उसे योजनाबद्ध ढंग से मारा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

✍️ राजन कुमार बदलापुर

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment