हर्ष फायरिंग करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, लाइसेंसी रायफल व कारतूस बरामद
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के देवरामपुर गांव में हर्ष फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लाइसेंसी रायफल और कारतूस भी बरामद किया है।
पुलिस द्वारा रविवार की शाम जारी प्रेस नोट के अनुसार, हर्ष फायरिंग की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जगन्नाथ यादव पुत्र स्व. राम अवध यादव निवासी पचरुखवा थाना पवई जनपद आजमगढ़ एवं सुनील कुमार राजभर पुत्र रामअवध राजभर निवासी ग्राम सरैना थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है।
दोनों अभियुक्तों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई थी, जिसकी सूचना मिलते ही बदलापुर पुलिस सक्रिय हुई और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक लाइसेंसी रायफल और कई कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।