जौनपुर में नशे में धुत्त दो युवतियों ने सड़क पर किया जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा

जौनपुर में नशे में धुत्त दो युवतियों ने सड़क पर किया जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा

 

जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब नशे में धुत्त दो युवतियों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। इस घटना के कारण प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, युवतियां नशे की हालत में सड़क पर उतर आईं और बेखौफ होकर चिल्लाने और झूमने लगीं। पुलिस जब उन्हें समझाने पहुंची तो उन्होंने जवानों के सामने ही हाई वोल्टेज ड्रामा किया।

 

इतना ही नहीं, पास ही स्थित एक दुकान के शीशे की केबिन को भी युवतियों ने पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और दोनों युवतियों को हिरासत में ले लिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवतियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment