पड़ोसी से विवाद में पिता ने तानी बंदूक, बेटे को लगी गोली — इलाज के दौरान मौत, आरोपी हिरासत में
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के चंदवक घाट इलाके में मंगलवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां मामूली विवाद में गुस्साए पिता ने पड़ोसी पर बंदूक तान दी, लेकिन बीच-बचाव करने आए उसके 17 वर्षीय बेटे को ही गोली लग गई। घायल किशोर की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता को लाइसेंसी असलहे समेत हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदवक घाट निवासी देवीदीन नाविक का अपने पड़ोसियों से पुराना जमीन विवाद चल रहा था। मंगलवार शाम किसी बात को लेकर फिर कहासुनी शुरू हो गई। मामला बढ़ते देख देवीदीन ने अपनी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक निकाल ली और पड़ोसियों पर तान दी।
यह देख उसके बेटे राहुल और ओमप्रसाद उसे रोकने के लिए दौड़ पड़े। तभी 17 वर्षीय ओमप्रसाद अपने पिता के सामने आ गया और गोली न चलाने की विनती करने लगा। इसी दौरान धक्का-मुक्की में ट्रिगर दब गया और गोली ओमप्रसाद के पेट में जा लगी।
गोली लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में घायल ओमप्रसाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर चंदवक थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी देवीदीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लाइसेंसी असलहा भी जब्त कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। इलाके में तनाव का माहौल है।