बिजली विभाग का सख्त एक्शन, 15 कनेक्शन काटे, दो लाख की वसूली

बिजली विभाग का सख्त एक्शन, 15 कनेक्शन काटे, दो लाख की वसूली

 

बदलापुर (जौनपुर):विद्युत उपकेंद्र बदलापुर खुर्द फीडर अंतर्गत चार गांवों में बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। मिरशादपुर, बदलापुर खुर्द, विरभानपुर और रारी कला गांव में कुल 15 कनेक्शन काटे गए और दो लाख रुपये की वसूली की गई।

अवर अभियंता अनीश यादव ने जानकारी दी कि बड़े बकायेदारों को कई बार नोटिस देने के बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शेष बकायेदार शीघ्र बिल का भुगतान नहीं करते हैं, तो कनेक्शन काटकर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

 

इसके साथ ही उन्होंने कटिया लगाकर बिजली चोरी करने वालों को भी सख्त चेतावनी दी है कि वे वैध कनेक्शन लेकर ही विद्युत का उपभोग करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई तय है।

बिजली विभाग की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप है और बाकी बकायेदारों में भी चिंता का माहौल देखा गया।

✍️ राजन कुमार बदलापुर

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment