बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार अभियुक्त गिरफ्तार
सिंगरामऊ थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्राम मल्लूपुर नहर पटरी के पास से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों के पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन, तीन अवैध चाकू और 400 रुपये नकद बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कार्तिक उपाध्याय पुत्र अनिल उपाध्याय निवासी ग्राम रामपुर, थाना बदलापुर, विकास गुप्ता पुत्र सदाबृज गुप्ता निवासी ग्राम भूला, थाना सिंगरामऊ, अनुराग दूबे पुत्र राजेश कुमार दूबे निवासी ग्राम पहितियापुर, थाना सिंगरामऊ और शिवम उपाध्याय पुत्र अखिलेश उपाध्याय निवासी ग्राम अटौली, थाना बदलापुर के रूप में हुई है।
थाना सिंगरामऊ में अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।