सर्पदंश से बीडीसी के पिता की मौत, गांव में शोक
महराजगंज थाना क्षेत्र के आनापुर गांव में सर्पदंश से बीडीसी जगदीश कुमार के 70 वर्षीय पिता मनीराम की मौत हो गई। मृतक मवेशियों के लिए मड़हे में भूसा लेने गए थे, जहां उन्हें सांप ने डंस लिया। काफी देर बाद तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए महराजगंज ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मनीराम की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। गामा देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सांत्वना देने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है।