रिश्वत लेते रोडवेज बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप

रिश्वत लेते रोडवेज बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप

 

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित रोडवेज डिपो में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब वाराणसी से पहुंची एंटी करप्शन टीम ने एक बाबू को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बाबू पर ड्राइवर से नई बस पर ड्यूटी लगाने के नाम पर घूस मांगने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार, रोडवेज में तैनात चालक झल्लू सरोज से डिपो में कार्यरत बाबू प्रदीप श्रीवास्तव ने पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। परेशान चालक ने इसकी शिकायत वाराणसी एंटी करप्शन विभाग से कर दी। विभाग ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे आरोपी को घूस लेते हुए रंगेहाथ धर दबोचा।

पूरी कार्रवाई बेहद गोपनीय तरीके से की गई, जिससे आरोपी को कोई शक तक नहीं हो सका। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को लाइन बाजार थाने लाया गया, जहां पूछताछ और कागजी कार्यवाही के बाद उसे वाराणसी मुख्यालय ले जाया गया।

 

इस कार्रवाई के बाद रोडवेज विभाग में हड़कंप मच गया है। कर्मचारी एक-दूसरे से मामले की चर्चा करते नजर आए। एंटी करप्शन टीम की इस सख्त कार्रवाई ने सरकारी महकमों में खलबली मचा दी है।

 

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment