वारंट के आधार पर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
सिंगरामऊ पुलिस ने वारंट के तहत वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी थाना प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे के नेतृत्व में की गई। उपनिरीक्षक अब्दुल वहाब व पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ग्राम बदलपट्टी निवासी बीरेन्द्र पुत्र लौटन को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिंगरामऊ में दर्ज मारपीट के मुकदमा के तहत वारंट जारी था। पुलिस ने अभियुक्त को उसके घर के सामने से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।