बीएसए ने नौ खंड शिक्षा अधिकारियो सहित 50 से अधिक शिक्षा कर्मियों का वेतन रोका

बीएसए ने नौ खंड शिक्षा अधिकारियो सहित 50 से अधिक शिक्षा कर्मियों का वेतन रोक

 

जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यू-डायस डाटा में स्टूडेंट फीडिंग एवं ड्रॉपबॉक्स में अत्यधिक पेंडेंसी को गंभीर मानते हुए बड़ी कार्रवाई की है। विकास खण्ड धर्मापुर, बरसठी, सुजानगंज, शाहगंज, सिरकोनी, जौनपुर, केराकत, मड़ियाहूं और महराजगंज के खण्ड शिक्षा अधिकारियों सहित 50 से अधिक कार्मिकों का अगस्त माह का वेतन/मानदेय अवरुद्ध कर दिया गया है।

 

बीएसए ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि निर्धारित समय में कार्य पूर्ण न होने पर संबंधित कर्मियों पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, मान्यता प्राप्त विद्यालयों को भी निर्देशित किया गया है कि यदि समय सीमा में कार्य नहीं हुआ तो मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही की जाएगी।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment