पानी भरे गड्ढे में मिली अज्ञात महिला की लाश, गांव में दहशत

पानी भरे गड्ढे में मिली अज्ञात महिला की लाश, गांव में दहशत

 

जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के कडेरेपुर गांव में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक पानी भरे गड्ढे में अज्ञात महिला का शव दिखाई पड़ा। ग्रामीणों के मुताबिक मृतका की उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी जा रही है।

 

शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद डायल 112 की टीम करीब एक घंटे की देरी से पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिला। शव की हालत को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की मौत को कई दिन बीत चुके हैं।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगालना शुरू कर दिया है।

अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह मामला दुर्घटना, आत्महत्या या हत्या का है। फिलहाल घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और शीघ्र मामले का खुलासा करने का दावा किया है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment