चार करोड़ की जीएसटी नोटिस से सहमा गरीब मजदूर
जौनपुर। मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करने वाले एक गरीब मजदूर को करोड़ों रुपये की जीएसटी नोटिस मिलते ही होश उड़ गए। मामला मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के धौरहरा मोहल्ला निवासी रोहित कुमार सरोज का है।
रोहित ने थानाध्यक्ष को दी गई तहरीर में बताया कि वह रोजाना मजदूरी कर जीवन यापन करता है। उसके पास न तो पूंजी है और न ही कोई कारोबार। इसके बावजूद उसे उपायुक्त राज्य कर जौनपुर एवं सहायक आयुक्त केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर की ओर से 4 करोड़ 42 लाख 4 हजार 400 रुपये की नोटिस भेजी गई।
पीड़ित ने बताया कि अज्ञात लोगों ने उसके आधार और पैन कार्ड का दुरुपयोग कर 24 करोड़ 55 लाख 80 हजार रुपये का कारोबार दिखाया है, जबकि उससे उसका कोई संबंध नहीं है। इसी फर्जी टर्नओवर पर जीएसटी बकाया जोड़कर करोड़ों की नोटिस भेजी गई। नोटिस देखने के बाद ही उसे पूरे मामले की जानकारी हुई।
रोहित ने आरोप लगाया कि उसके साथ बड़े पैमाने पर जालसाजी हुई है। उसने पुलिस और विभागीय अधिकारियों से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है |






