अस्पताल में आग लगने से मचा हड़कम्प, बड़ी अनहोनी टली
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रूहट्टा स्थित एक निजी नेत्र चिकित्सालय में रविवार की शाम अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें उठते ही आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे, जिससे मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए पानी और अन्य साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और संभावित बड़ी दुर्घटना टल गई।

अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था। सौभाग्य से इस घटना में न तो किसी की जान गई और न ही कोई बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ। समय रहते आग पर नियंत्रण पा लेने से सभी ने राहत की सांस ली।






