दो जिलों की सीमा पर नदी में मिले तीन मासूमों के शव, इलाके में मचा हड़कंप
खेतासराय (जौनपुर)। आजमगढ़-जौनपुर सीमा पर वेशव नदी के सोंगर-भादो पुल के पास रविवार को तीन बच्चों के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, नदी किनारे चरवाहों ने सबसे पहले शवों को देखा। देखते ही देखते घटना की खबर आसपास के गांवों में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। चूंकि पुल दो जिलों की सीमा पर स्थित है, ऐसे में प्रारंभिक स्तर पर जौनपुर और आजमगढ़ पुलिस में सीमा क्षेत्र को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। बाद में राजस्व विभाग की मापी के बाद स्थल को जौनपुर जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र में पाया गया।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में शव रस्सियों से बंधे हुए मिले। काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों की पहचान हो पाई। मृतकों में विनीता (6) पुत्री दिनेश उर्फ दीनू मुसहर, पिंटू (2) पुत्र दिनेश उर्फ दीनू मुसहर और सनी (3) पुत्र हरेंद्र मुसहर शामिल हैं। तीनों बच्चे आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरा गहनी गांव के निवासी थे।
बताया जा रहा है कि तीनों बच्चों की मौत डेंगू बुखार से शनिवार को हुई थी। थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय ने बताया कि परिजन बच्चों के शवों को प्रवाहित करने के लिए यहां लाए थे। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
इस घटना से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं और लोग सवाल उठा रहे हैं कि बच्चों के शवों को नदी में इस तरह से क्यों छोड़ा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।






