किसी भी लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम

किसी भी लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम

पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी के निर्देश

 

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में बैंकों के स्तर पर लंबित आवेदनों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र किया जाए, ताकि पात्र लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह योजना शासन की शीर्ष प्राथमिकता में है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वेंडरों से कार्यान्वयन में आ रही दिक्कतों की जानकारी ली और संबंधित विभागों को समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए 12 अक्टूबर को दोबारा बैठक बुलाई जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी (वि. एवं रा.) राम अक्षयवर चौहान, अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) अजय अंबष्ट, उपजिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment