मेधावी छात्रों को मिला सम्मान, 240 विद्यार्थियों को प्रदान किए गए मेडल और प्रशस्ति पत्र

मेधावी छात्रों को मिला सम्मान, 240 विद्यार्थियों को प्रदान किए गए मेडल और प्रशस्ति पत्र

 

जौनपुर। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रविवार को शहर के हिंदी भवन में माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 240 मेधावी छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मछलीशहर विधायक डॉ. रागिनी सोनकर रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “जौनपुर शिक्षा की परंपरा के लिए जाना जाता है। यहां की धरती ने अनेक विद्वानों को जन्म दिया है। छात्रों को अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहना चाहिए, क्योंकि मेहनत करने वाला कभी हारता नहीं।”

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएमएस मेडिकल कॉलेज के डॉ. ए.ए. जाफरी, कमाल फारूकी (प्रतिनिधि चेयरमैन मड़ियाहूं), डॉ. नोमान खान, सरदार गुरमीत सिंह और शशांक सिंह रानू (पूर्व अध्यक्ष, दुर्गा पूजा महासमिति) उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता हफीज शाह, अध्यक्ष माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी, ने की।

समारोह की शुरुआत हाफिज अफसार अय्यूब द्वारा कुरआन-ए-पाक की तिलावत से हुई। इसके बाद एक नन्ही बच्ची ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को भावनात्मक बना दिया

अपने संबोधन में कमाल फारूकी ने संस्था की पहल को सराहते हुए कहा कि “यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों का सम्मान है बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत करता है।”

वहीं डॉ. नोमान खान ने बच्चों से सामाजिक जिम्मेदारी निभाने और संवेदनशील बनने की अपील की।

डॉ. ए.ए. जाफरी ने कहा कि “कठिन परिश्रम सफलता की सच्ची कुंजी है, ऐसे आयोजन छात्रों की प्रतिभा को नई दिशा देते हैं।”

गुरमीत सिंह और शशांक सिंह रानू ने भी शिक्षा के साथ संस्कारों को समान महत्व देने की बात कही।

इस अवसर पर सभासद अबुज़र शेख, हाजी एजाज़ अहमद, हाजी सैय्यद फरोग, हाजी राशिद, शोएब कलाम, बेलाल खान, मो. आसिम, फिरोज अहमद पप्पू, आमिर, तौसीफ, शहबाज खान, आफताब शाह, अतीक अहमद, जाफर खान, नदीम अंसारी, आमिर कुरैशी, माजिद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन मेंहदी रज़ा एडवोकेट ने किया, जबकि अंत में संस्था के अध्यक्ष हफीज शाह ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment