तीस वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
सुजानगंज (जौनपुर)। क्षेत्र के गोल्हनामऊ गांव में बुधवार सुबह एक 30 वर्षीय महिला ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी इंद्रेश सिंह उर्फ प्रिंस सिंह की पत्नी प्रिया सिंह (30) ने नहाने-धोने और पूजा करने के बाद कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद परिजन जब चाय के लिए बुलाने पहुंचे तो दरवाजा बंद मिला। खिड़की से झांकने पर वह पंखे से लटकी दिखाई दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। मृतका की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी एक वर्षीय बच्ची है। घटना से परिवार व गांव में मातम छा गया है। फोरेंसिक टीम प्रभारी सुभाष सिंह ने घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।






