त्योहार से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो युवक गिरफ्तार
बक्शा (जौनपुर)। दीपावली और धनतेरस के त्योहारों को देखते हुए शुक्रवार की शाम प्रशासन ने शराब की दुकानों पर सख्ती बढ़ा दी। उपजिलाधिकारी संतवीर सिंह ने आबकारी निरीक्षक अब्दुल कैस और थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के साथ नौपेड़वा बाजार-मई मोड़ लेदुका मार्ग स्थित सरकारी शराब की दुकान पर अचानक छापा मारा। छापे की खबर फैलते ही खरीदारों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान शंभूगंज बाजार में सरकारी दुकान के बाहर अवैध रूप से शराब बेचते हुए दो युवक—राहुल यादव और नीरज यादव, दोनों निवासी सिकरारा—को 32 शीशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
निरीक्षण में अधिकारियों ने दुकान में देशी-विदेशी शराब के स्टॉक, बिलिंग और ओवररेटिंग की भी जांच की। एसडीएम ने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर दारोगा अमित सिंह सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।






