सुजानगंज में अवैध अस्पतालों पर सवाल: आखिर कब होगी सख्त कार्रवाई?
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों और झोलाछाप डॉक्टरों का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। बिना किसी डिग्री, लाइसेंस या प्रशिक्षण के इलाज, भर्ती और यहां तक कि ऑपरेशन तक किए जा रहे हैं, जिससे मरीजों की जान खतरे में पड़ रही है। चैनपुर, बेलवाल, दीपकपुर, बसरही, मुस्तफाबाद, मधुपुर, सरायभोगी समेत कई गांवों में ऐसे अस्पताल खुलेआम चल रहे हैं।

हालांकि कुछ माह पहले बेलवाल स्थित एक अवैध “प्रतीक हॉस्पिटल” को प्रशासन ने सीज किया था, लेकिन इसके बाद कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग बड़ी कार्रवाई से बच रहा है — क्या यह राजनीतिक दबाव है या प्रशासनिक लापरवाही?

इस विषय पर पूछे जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील पांडेय ने बताया कि “सभी अवैध रूप से संचालित अस्पतालों की सूची तैयार की जा रही है, जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी।”
स्थानीय नागरिकों का सवाल अब भी बना हुआ है — क्या स्वास्थ्य विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है?





