सीहीपुर के पास दर्दनाक हादसा — धार्मिक यात्रा पर निकले श्रद्धालु घायल

सीहीपुर के पास दर्दनाक हादसा — धार्मिक यात्रा पर निकले श्रद्धालु घायल

 

जौनपुर। लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में आंध्र प्रदेश से आए दस श्रद्धालु घायल हो गए। हादसा सीहीपुर स्थित श्री कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के पास हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैवलर ओवरब्रिज के पास धीरे चल रही थी तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने अचानक टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैवलर का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद सड़क पर वाहन के पुर्जे और कांच के टुकड़े बिखर गए।

सूत्रों के मुताबिक, ट्रैवलर “आर.एस. टूर एंड ट्रैवेल्स” की थी और उसमें सवार सभी यात्री धार्मिक यात्रा पर निकले हुए थे। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सड़क से हटाया और पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने दोनों वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी।

यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की खतरनाक हकीकत को एक बार फिर उजागर करता है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और ट्रक के नंबर के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment