रुचि गौतम मर्डर: प्यार, धोखा और खून की दास्तान
जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर ग्राम सभा में मंगलवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां प्रेम प्रसंग में एक युवती की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान रुचि गौतम उर्फ रोशनी (22) पुत्री बृजभूषण गौतम निवासी सुल्तानपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, रात करीब साढ़े आठ बजे रुचि शौच के लिए घर के पीछे गई थी, लेकिन काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उसकी छोटी बहन स्वाती उसे ढूंढने निकली। तभी उसने पास के खेत में गांव के ही अमित सरोज पुत्र अशोक सरोज को धारदार हथियार से रुचि का गला काटते हुए देखा। यह दृश्य देखकर स्वाती घबरा गई और तुरंत घर भागकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।

परिजन जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि रुचि खून से लथपथ पड़ी थी और उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। रोने-बिलखने की आवाजों से पूरा माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल सुजानगंज थाना पुलिस को सूचना दी।
थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ भी रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए हैं। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। मृतका की बहन स्वाती के अनुसार, रुचि और आरोपी अमित के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध थे। घरवालों द्वारा शादी की बात चलने पर अमित अक्सर उसे जान से मारने की धमकी देता था।
परिजनों के मुताबिक, रुचि छह बहनों और एक भाई में चौथे नंबर पर थी और अविवाहित थी। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और घटना के पीछे के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक साक्ष्य प्रेम संबंध में असहमति और प्रतिशोध की ओर इशारा करते हैं, हालांकि अन्य कोणों की भी पड़ताल की जा रही है।
जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा: “घटना अत्यंत गंभीर है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।”






