निर्माणाधीन मकान में हादसा: लोहे की खिड़की गिरने से तीन वर्षीय मासूम की मौत

निर्माणाधीन मकान में हादसा: लोहे की खिड़की गिरने से तीन वर्षीय मासूम की मौत

 

खुटहन, जौनपुर। रामनगर गांव में रविवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन वर्षीय मासूम की जान चली गई। घटना उस समय हुई, जब निर्माणाधीन मकान में दीवार के सहारे रखी लोहे की खिड़की अचानक गिरकर बच्चे के ऊपर आ गई।

गांव निवासी राजू निषाद अपना नया मकान बनवा रहे हैं। घर में लगाने के लिए लाई गई लोहे की खिड़की अस्थायी रूप से दीवार से सटाकर रखी गई थी। उनका तीन वर्षीय बेटा आदर्श घर के पास खेल रहा था और खेल-खेल में खिड़की पकड़कर झूलने लगा। तभी संतुलन बिगड़ने से खिड़की भारी वजन के साथ उसके ऊपर गिर पड़ी।

गंभीर रूप से घायल बच्चे को परिजन तत्काल बाजार स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की आकस्मिक मौत से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने बच्चे का अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर कर दिया।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment