बारातियों की कार खाई में पलटी, तीन की मौत; तीन गंभीर घायल

बारातियों की कार खाई में पलटी, तीन की मौत; तीन गंभीर घायल

 

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाजार के पास बुधवार रात लगभग 9:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। बारातियों से भरी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

 

मृतकों की पहचान वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के निवासियों के रूप में हुई है। इनमें 45 वर्षीय बबलू सोनकर पुत्र शंकर सोनकर, 35 वर्षीय श्यामलाल सोनकर पुत्र मुरली सोनकर और 45 वर्षीय राजू सोनकर पुत्र विजय सोनकर शामिल हैं। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

घटना में घायल तीन अन्य लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी तत्काल अस्पताल पहुंचे और घायलों के उपचार में सहयोग किया। खुशियों भरी बारात का सफर अचानक मातम में बदल गया, वहीं मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment