दिन में युवक पर फायरिंग, हालत गंभीर; पुलिस आरोपियों की तलाश में

दिन में युवक पर फायरिंग, हालत गंभीर; पुलिस आरोपियों की तलाश में

 

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को बीच सड़क पर गोली मारकर लहूलुहान कर दिया। घटना भीतरी–रतनपुर मार्ग स्थित महुली ग्राम सभा के पास दोपहर करीब 1 बजे हुई। गोलीबारी के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक विशाल यादव (22 वर्ष), निवासी उमरवार, पुत्र सिपाही यादव बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि विशाल एक दुकान के पास बैठा हुआ था, तभी बाइक से आए दो अज्ञात युवकों ने अचानक फायरिंग कर दी। गोली विशाल के दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी।

गोली लगते ही मौके पर भगदड़ मच गई। आनन-फानन में परिजन घायल को डोभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। चंदवक थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि फायरिंग की घटना की पुष्टि हुई है। पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दिनदहाड़े गोलीकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment