राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाया गया बंधवा पुलिस बूथ, यातायात हुआ सुगम

राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाया गया बंधवा पुलिस बूथ, यातायात हुआ सुगम

 

जंघई (जौनपुर)। मछलीशहर–जंघई–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-731B) परियोजना के अंतर्गत शनिवार देर रात बंधवा में बने पुलिस बूथ को हटाने की कार्रवाई की गई। यह बूथ सड़क के बीचों-बीच स्थित था, जिससे लंबे समय से आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, भीषण ठंड और घने कोहरे के दौरान इस स्थान पर बार-बार छोटी दुर्घटनाएं हो रही थीं। बूथ के कारण सड़क संकरी हो गई थी, जिससे भारी वाहनों के साथ-साथ आम राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा मुआवजे से जुड़े कारणों के चलते पुलिस बूथ को हटाने में विलंब हो रहा था। हालांकि शुक्रवार देर शाम मीरगंज थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह की मौजूदगी में पुलिस बूथ को हटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई।

बूथ हटाए जाने के बाद इस मार्ग पर यातायात अब पहले की तुलना में कहीं अधिक सुचारु हो गया है। दुर्घटनाओं की आशंका भी कम हुई है, जिससे क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए इसे जनहित में उठाया गया आवश्यक कदम बताया है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment