जौनपुर में आज से हाईस्कूल–इंटर प्री-बोर्ड परीक्षा, 1.51 लाख छात्र लेंगे भाग

जौनपुर में आज से हाईस्कूल–इंटर प्री-बोर्ड परीक्षा, 1.51 लाख छात्र लेंगे भाग

 

जौनपुर जनपद में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गई हैं। जिले के कुल 667 माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित हो रही इन परीक्षाओं में 1,51,701 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर प्रश्नपत्र समय से पहुंचा दिए गए हैं।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित की जाने वाली प्री-बोर्ड परीक्षाएं मुख्य बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों के लिए अभ्यास का अवसर प्रदान करती हैं। आमतौर पर यह परीक्षाएं दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी के पहले सप्ताह में कराई जाती हैं, जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा पैटर्न और समय प्रबंधन का वास्तविक अनुभव मिल सके।

 

राजकीय बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजूलता वर्मा ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षा छात्रों की तैयारी को परखने का महत्वपूर्ण माध्यम है। इससे छात्र अपनी कमजोरियों को पहचानकर अंतिम बोर्ड परीक्षा से पहले उनमें सुधार कर सकते हैं। यह परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर ही संपन्न कराई जा रही हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) राकेश कुमार ने बताया कि जनपद में 33 राजकीय, 150 सहायता प्राप्त एवं 484 स्ववित्तपोषित विद्यालयों के छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि परीक्षा निर्धारित समय के अनुसार पूर्ण कराई जाए और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शीघ्रता से किया जाए।

डीआईओएस ने यह भी स्पष्ट किया कि मूल्यांकन के बाद छात्रों को उनके प्राप्तांक की जानकारी दी जाएगी, जिससे वे अपनी तैयारी का सही आकलन कर सकें। साथ ही, सभी विद्यालयों को नकल विहीन, निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा संचालन के निर्देश दिए गए हैं।

विद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा कार्यक्रम पहले ही छात्रों को उपलब्ध करा दिया गया था, जिसके चलते परीक्षार्थी पूरी तैयारी के साथ परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment