बदलापुर में हिस्ट्रीशीटर की हत्या का खुलासा, दोस्ती के बहाने बुलाकर गोली मारने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बबुरा ग्राम पंचायत में हुए स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद किया है।
यह वारदात 30 दिसंबर 2025 को हुई थी, जिसके बाद थाना बदलापुर में मु0अ0सं0 528/25 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चार विशेष टीमों का गठन किया गया।
प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला के नेतृत्व में गठित टीमों ने स्थानीय सूचनाओं, तकनीकी साक्ष्यों और इलेक्ट्रॉनिक विश्लेषण के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। विवेचना के दौरान आलोक मिश्रा, कृष्णा सिंह और रत्नेश गौतम की भूमिका सामने आई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बहरा–सिगरामऊ रोड स्थित वन पार्क के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आलोक मिश्रा के कब्जे से एक अवैध 32 बोर पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पुरानी रंजिश और आपसी विवाद के चलते उन्होंने पूरी योजना के तहत मृतक से दोस्ती बढ़ाई। इसके बाद बहाने से उसे यादव बस्ती की ओर ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 62 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस सफल खुलासे से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता को लेकर लोगों में भरोसा बढ़ा है।






