फ्लाईओवर निर्माण से बदला ट्रैफिक रूट, जौनपुर रोड पर दिनभर जाम से लोग बेहाल

फ्लाईओवर निर्माण से बदला ट्रैफिक रूट, जौनपुर रोड पर दिनभर जाम से लोग बेहाल

 

बदलापुर (जौनपुर) | प्रयागराज–शाहगंज मार्ग पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते मार्ग बंद होने से कस्बे में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। वैकल्पिक मार्ग के रूप में जौनपुर रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। सबसे गंभीर समस्या सब्जी मंडी क्षेत्र के आसपास देखने को मिल रही है। माघ मेले के दौरान मौनी अमावस्या तक हालात और अधिक भयावह होने की आशंका जताई जा रही है।

 

श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन के पास भलुआही गांव स्थित 23-सी रेलवे क्रॉसिंग पर दो लेन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 17 सितंबर 2024 से चल रहा है। लगभग 38 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस फ्लाईओवर के कारण दोपहिया वाहनों को छोड़कर अन्य सभी बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। परिणामस्वरूप, सभी वाहन इंदिरा चौक से तेजीबाजार होते हुए प्रयागराज की ओर भेजे जा रहे हैं।

जौनपुर रोड पर तहसील, कोतवाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), निरीक्षण भवन सहित कई सरकारी कार्यालय और इंटर कॉलेज, जूनियर हाई स्कूल व पीजी कॉलेज स्थित हैं। कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के खुलने-बंद होने के समय यातायात का दबाव और बढ़ जाता है। वहीं, बाजार के दिनों में सब्जी मंडी के दोनों पटरियों पर ठेले-खोमचे लग जाने से सड़क और संकरी हो जाती है। खरीददारों द्वारा बेतरतीब वाहन खड़े किए जाने से जाम की समस्या और विकराल हो जाती है।

सीएचसी इसी मार्ग पर होने के कारण बीमारों को ले जाने वाली एंबुलेंस भी कई बार जाम में फंस जाती हैं, जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई तो माघ मेले के दौरान श्रद्धालुओं और आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

पुलिस का पक्ष

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ल ने बताया कि इंदिरा चौक से मंडी तक जाम की समस्या से पुलिस अवगत है। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल की नियमित ड्यूटी लगाई गई है। स्कूल-कॉलेजों को देखते हुए मिशन शक्ति टीम भी तैनात की गई है। आगे ठोस योजना बनाकर जाम से राहत दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment