स्ट्रीट लाइट व इंटरलॉकिंग कार्य में 3.17 लाख की वित्तीय अनियमितता का आरोप, कार्रवाई लंबित

स्ट्रीट लाइट व इंटरलॉकिंग कार्य में 3.17 लाख की वित्तीय अनियमितता का आरोप, कार्रवाई लंबित

 

बरसठी (जौनपुर)। विकास खण्ड बरसठी के रसुलहा गांव में स्ट्रीट लाइट और इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण के नाम पर करीब तीन लाख सत्रह हजार रुपये की वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। मामले में खण्ड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव और सीई पीआरडी के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेजा था, लेकिन एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

गांव निवासी आत्माराम ने 8 अक्टूबर को खण्ड विकास अधिकारी को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि ग्राम पंचायत में 51 स्ट्रीट लाइट का भुगतान दर्शाया गया है, जबकि मौके पर केवल 39 स्ट्रीट लाइट ही लगी हुई हैं, जिनमें से अधिकांश खराब पड़ी हैं। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी सड़क से डीह बाबा तक बनी इंटरलॉकिंग सड़क के कार्य में नाम बदलकर दो बार भुगतान निकालने का आरोप भी लगाया गया है।

शिकायत में यह भी कहा गया कि सीई पीआरडी द्वारा कागजी प्रक्रियाओं का सहारा लेकर एक ही मार्ग पर अधिक लागत का स्टीमेट तैयार किया गया तथा एक ही सड़क पर दो अलग-अलग एक्टिविटी कोड का प्रयोग कर भुगतान कराया गया। सोख्ता निर्माण में भी बड़े पैमाने पर अनियमितता की बात सामने आई है।

मामले की जांच के लिए खण्ड विकास अधिकारी ने एडीओ आईएसबी, जेई और तकनीकी सहायक की टीम गठित की थी। जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि करते हुए बताया गया कि ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव और सीई पीआरडी की मिलीभगत से 3,17,516 रुपये की वित्तीय अनियमितता की गई है। यह रिपोर्ट 6 दिसंबर को मुख्य विकास अधिकारी को भेजी गई थी।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि कार्रवाई करने के बजाय संबंधित अधिकारी मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। डेढ़ माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कोई दंडात्मक कदम न उठाए जाने पर उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment